• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो वर्ष पूर्व लापता हुए भैंसलोटी गांव के 20 वर्षीय युवक की सही सलामत हुई वापसी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

दो वर्ष पूर्व लापता हुए 20 वर्षीय पुत्र की सही सलामत बरामदगी होने से माता पिता सहित उनके स्वजनों में खुशी का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज प्रखण्ड के क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली पंचायत स्थित भैंसलोटी गांव निवासी मेहर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राजू सिंह जो मानसिक रूप से कमजोर है, वह बीते दो साल पहले किसी के बहकावे में आकर रोटी रोजी के चक्कर मे घर से दिल्ली चला गया था। इस बीच इनके माता पिता व स्वजन काफी परेशान थे। काफी खोजबीन के उपरांत उक्त युवक के दिल्ली में होने की खबर स्वजनों को मिली किंतु जब तक परिवार वाले दिल्ली पहुंचते तब तक उक्त युवक वहाँ से अचानक लापता हो गया।

लगभग डेढ़ साल बीतने के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त युवक को भटकते देख जयपुर रेल पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू किया। इस दौरान जयपुर रेल पुलिस को बिहार के किशनगंज जिले अंतर्गत उक्त पते की जानकारी किसी तरह मिली। उसके बाद रेल पुलिस ने क़ुर्लिकोट पुलिस से संपर्क कर उक्त मामले की जानकारी दी। चूंकि इससे पूर्व पीड़ित माता पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पंचायत के सरपंच राजीव पासवान के माध्यम से  थाने  में दर्ज कराई हुईं थी। लिहाजा जयपुर पुलिस का संपर्क क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान से होते ही लापता युवक के मिलने की खबर स्वजनों को मिली। खबर मिलते ही स्वजन स्थानीय पुलिस के दिशा निर्देश पर जयपुर पहुंचे, जहां कई माह से लापता पुत्र को देख स्वजन खुशी से झूम उठे और रेल पुलिस सहित क़ुर्लिकोट पुलिस सहित पंचायत के सरपंच को साधुवाद देते अपने बिछड़े पुत्र को लेकर सकुशल घर लौटे। वहीं युवक राजु सिंह के सकुशल घर लौटने पर गांव में भी खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *