सारस न्यूज, किशनगंज।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के अनुपस्थिति की स्थिति काफी असंतोषजनक पाए जाने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने 7 महाविद्यालयों का संबंद्धन रद्द करने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से की गई है। उक्त 7 महाविद्यालयों में से एक ठाकुरगंज की मो. हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज भी हैं। इसके अलावा एसएनएसबाई कॉलेज, रामबाग (पूर्णियाँ) कलावती डिग्री कॉलेज रानीपतरा, बाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज (अररिया ), आर वाई मनिहारी कॉलेज, मनिहारी (कटिहार), एनडी कॉलेज रामबाग (पूर्णिया) एवं आर के के कॉलेज पूर्णिया भी उक्त सूची में शामिल हैं।

इस संबंध में पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कुलपति का निर्देश का हवाला देते हुए पत्रांक – पी यू पी (आर ओ -268/20 पी एफ III ) – आर / 23- 816, दिनांक: 24.07.2023 के माध्यम से कहा है कि उपरोक्त अंकित संबद्ध महाविद्यालयों में 24 जुलाई 2023 को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के अनुपस्थिति की स्थिति काफी असंतोषजनक पाई गयी है जैसा कि तालिका से स्पष्ट है। शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय द्वारा इसका लगातार अनुश्रवण करने के बाद भी ऐसी असंतोषजनक स्थिति के कारण शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में यह आवश्यक हो गया है कि संबंधित महाविद्यालयों के विरुद्ध बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 21 (2-d) के तहत महाविद्यालयों के संबंधन को रद्द करने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से की जाए। उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन 24 संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्य द्वारा प्रेषित शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की अनुपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई हैं। शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति में सुधार को ले राज्यस्तरीय टीम के द्वारा निरंतर कॉलेजों की जांच की जा रही थी।
बताते चलें कि राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षा में सुधार के लिए लगातार कठोर फैसले ले रहे हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग प्रतिदिन विश्वविद्यालय से लेकर स्कूलों तक के शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट मांग रहा है। रिपोर्ट मांगे जाने के बाद संबंद्ध कॉलजों के शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इसके बाद से सरकार ने यह निर्देश दिया है कि यदि संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं होने पर उनका संबंद्धन रद्द किया जाए।
