सारस न्यूज टीम, पोठिया।
गुरुवार को पोठिया के सीओ निश्चल प्रेम ने प्रखंड के बन्दरझुला पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जांच किया। सीओ ने पंचायत के विद्यालयों, आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण की दुकान, ग्रामीण सड़क, नल-जल योजना, मनरेगा योजना आदि का जांच किया। मौके पर सीओ ने बताया कि मुख्य रूप से मनरेगा व नल-जल योजना में गड़बड़ी देखी है। मौके पर ही विभागीय कर्मी को दुरुस्त करने की बात कही गयी है।

उन्होंने बताया कि नल-जल योजना में कहीं-कहीं पाईप नहीं बिछाया गया है तो कहीं नल के खराब स्थिति को देखा गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में जनवितरण दुकानदारों द्वारा कम गेंहू देने की शिकायत लोगों द्वारा किया गया है। जिसकी भी जांच की गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थिति ठीक ठाक देखने को मिला है। पंचायत मद से जो सड़कें बनी है। उसके गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया गया है।

