Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रशांत पटेल बने जदयू के छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बधाई देने वालों का लगा तांता।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज/किशनगंज।

किशनगंज:-बिहार प्रदेश छात्र जनता दल यूनाइटेड के छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने नए प्रदेश पदाधिकारियों की कमेटी की लिस्ट जारी किया है।जिसमें 12 उपाध्यक्ष,18 महासचिव,10 सचिव,दो प्रवक्ता,एक कोषाध्यक्ष शामिल है। आपको बताते चलें कि ठाकुरगंज निवासी पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रशांत पटेल को जनता दल यूनाइटेड छात्र संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रशांत पटेल को छात्र जनता दल यूनाइटेड के छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ठाकुरगंज की युवाओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला प्रशांत पटेल को बधाई देने वाले की तांता लग गई। युवाओं का कहना है कि अब हमारी बात सरकार तक पहुंचेगी और छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान भी होगा।वही जनता दल यूनाइटेड के छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रशांत पटेल ने कहा कि मैं सबसे पहले नीतीश पटेल का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे नई जिम्मेदारी दी है।

उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ से निभाएंगे एवं छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। आइए आपको बताते हैं छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कौन-कौन बनें है। हिमांशु पांडे लखीसराय,प्रशांत राज पटना,सिमरन मंडल भागलपुर,आसिफ कमल दरभंगा,अक्षय कुमार सिंह पूर्वी चंम्पारण,प्रशांत पटेल किशनगंज, मोनू यादव भोजपुर,माणिक आलम पूर्णिया रंजीत राज गुड्डू गोपालगंज,अलकमा अली पूर्वी चंपारण,रवि रंजन कुमार पटना, निशांत कुमार कुशवाहा समस्तीपुर,इत्यादि इन युवाओं को जनता दल यूनाइटेड छात्र संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

जदयू छात्र संगठन का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।जिसमें सुमन राज सीतामढ़ी,रोहित कुमार खगड़िया,चंदन कुमार मंडल नवादा,फरहान सोहेब सारण,मणिकांत सुमन जमुई,अंकित कुमार भागलपुर,धीरज कुमार वैशाली, सुमन कुमार शेखपुरा,दीपक पांडे सीतामढ़ी,अमृत आनंद पटना, सुमित कुमार सिंह भभुआ,अतुल मनोहर गया,नीतीश पटेल नालंदा, धीरज कुमार झा अररिया,विक्रम दीप पटेल नालंदा,शहजाद आलम पूर्वी चंपारण,गौरव कुमार बेगूसराय,मनीष कुमार शेखपुरा। इसके अलावा छात्र संगठन का सचिव नियुक्त किया गया है जिसमें।संध्या कुमारी पटना, निखिल कुमार सीतामढ़ी,सद्दाम हुसैन सारण,अनिमेष कुमार राज बांका,अभिषेक कुमार गुप्ता मुजफ्फरपुर,प्रतिक राज कुशवाहा पटना,किशन कुमार केशव सीतामढ़ी,रामपुकार कुशवाह पटना,रिशु मंडल नालंदा, दीपू कुमार उर्फ दीपक वैशाली, इत्यादि छात्राओं को सचिव नियुक्त किया गया है। दो छात्राओं को प्रवक्ता नियुक्त किया गया जिसमें अतुल सिंह पटना,कोमल कुमारी पटना शामिल है। वही गौरव कुमार सीतामढ़ी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वही जदयू प्रदेश कमेटी का विस्तार किए जाने के बाद जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने छात्र जदयू के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहां की आशा है और पूर्ण विश्वास है कि अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे और पार्टी को मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *