किशनगंज:- गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग के टीम ने मद्य निषेध चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 45 कार्टुन विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति कों गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए गलगलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष शाहनवाज़ ख़ान बताया कि मद्य निषेध चेक पोस्ट पर अवैध शराब के विरुद्ध वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था तभी बंगाल के तरफ़ से काफ़ी तेज़ी से आ रहे एक कला रंग का गाड़ी को जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 10AA 5555 रोकने का इशारा किया गया लेकिन गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट से भाग गया जिसके बाद उक्त कार का पीछा करते हुए अभय चाय फैक्ट्री के पास पकड़ा गया।
पकड़ाये वाहन की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम वाहन से 45 कार्टून विदेशी शराब कुल मिलाकर 388.800 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति कों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्ति ने अपना शक्ति कुमार उर्फ मोनू सिंह उम्र (25) जयगोविंद चौधरी उर्फ सोनू चौधरी उम्र (30) दोनों जिला दरभंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सुदर्शन सिंह,पप्पू कुमार,दास रविश रंजन, उत्पाद विभाग चंदेश्वर मंडल, राजेश कुमार, केदार कुमार, देव आनंद प्रसाद सिंह एवं अन्य जवान शामिल थे।
सारस न्यूज़ टीम, शशि कोशी रोक्का/ किशनगंज।
किशनगंज:- गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग के टीम ने मद्य निषेध चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 45 कार्टुन विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति कों गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए गलगलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष शाहनवाज़ ख़ान बताया कि मद्य निषेध चेक पोस्ट पर अवैध शराब के विरुद्ध वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था तभी बंगाल के तरफ़ से काफ़ी तेज़ी से आ रहे एक कला रंग का गाड़ी को जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 10AA 5555 रोकने का इशारा किया गया लेकिन गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट से भाग गया जिसके बाद उक्त कार का पीछा करते हुए अभय चाय फैक्ट्री के पास पकड़ा गया।
पकड़ाये वाहन की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम वाहन से 45 कार्टून विदेशी शराब कुल मिलाकर 388.800 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति कों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्ति ने अपना शक्ति कुमार उर्फ मोनू सिंह उम्र (25) जयगोविंद चौधरी उर्फ सोनू चौधरी उम्र (30) दोनों जिला दरभंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सुदर्शन सिंह,पप्पू कुमार,दास रविश रंजन, उत्पाद विभाग चंदेश्वर मंडल, राजेश कुमार, केदार कुमार, देव आनंद प्रसाद सिंह एवं अन्य जवान शामिल थे।
Leave a Reply