Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम अंतर्गत एसएसबी द्वारा भातगांव कैंप में पाईप बैंड पार्टी का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के तत्त्वाधान में भारत नेपाल सीमा अंतर्गत समवाय भातगांव पर आगामी 31 अक्टूबर को लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पाईप बैंड का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय के पाईप बैंड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, भातगांव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह, एसएसबी 41वीं वाहिनी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार, भातगांव समवाय इंचार्ज इंस्पेक्टर अभय कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरि, उप मुखिया महावीर राय, विभिन्न वार्डों के सदस्य सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीमावासियों की भारी भीड़ देखी गई। पाईप बैंड पार्टी में सम्मिलित एसएसबी जवानों ने देशभक्ति से भरे जोशीले गीत प्रस्तुत किए। जिसे देख स्थानीय सीमावासियों में देशभक्ति के प्रति जज्बा देखा गया। एसएसबी द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम के आयोजन को ले स्थानीय पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने एसएसबी का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही पाईप बैंड पार्टी की प्रस्तुति को काफ़ी सराहना व्यक्त की। भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह ने एसएसबी द्वारा देश व समाज हित में देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति को सराहा।

वहीं कार्यक्रम के दौरान एसएसबी 41वीं वाहिनी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार ने कहा कि एसएसबी अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व से जुड़ी हुई है। एसएसबी जो कार्य कर रही है उसमें बिना सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग के हम सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सीमावासियोंं के सहयोग से ही एसएसबी सीमा पर हम सही रुप से सेवा दे पाते हैं। वहीं इस मौके पर एसएसबी के अधिकारी, जवान व बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *