Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रेडियम रिफ्लेक्टर व सड़क सुरक्षा के नाम पर एनएच 57 दरभंगा में अवैध वसूली का शिकार हुए ठाकुरगंज निवासी, प्रशासन मौन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 57 पर दरभंगा एयरपोर्ट जाने के दरम्यान सकरी-झंझारपुर के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा निजी वाहनों को अवैध रूप से रोक कर वसूली का गोरखधंधा परवान पर है। रेडियम रिफ्लेक्टर व सड़क सुरक्षा के नाम पर दरभंगा प्रशासन के नाकों नीचे एनएच 57 पर लूट गिरोह द्वारा किए जा रहे इस अवैध वसूली तथा गोरखधंधा पर प्रशासन पूरी तरह मौन है। इसके भुक्तभोगी नगर पंचायत ठाकुरगंज के निवासी आलोक सिंह सहित कई अन्य हुए। इस संबंध में आलोक सिंह ने बताया कि इस राज मार्ग 57 पर 5-6 के झुंडों में तीन- चार स्थानों में यह गिरोह मुस्तैद रहता हैं और रेडियम चिपकाने के नाम पर गाड़ियों को जबरदस्ती रोक कर रेडियम कार्ड दिया जाता है तथा प्रत्येक से 400 रुपए की नकद वसूली की जाती है। इतना ही नहीं ये लोग भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नाम से नकली रसीद छपवाकर वसूली कर रहे हैं।

अपनी आपबीती सुनाते हुए आलोक सिंह ने कहा कि रिफ्लेक्टर-रेडियम के नाम पर अवैध वसूली पर जब इसका विरोध किया जाता है तो ये सारे लोग एक जुट हो जाते हैं और झगड़े से लेकर मारने-पीटने पर आतुर रहते हैं। वेे यह भी कहते है कि हम सरकारी आदमी है और ज्यादा बहस न करो। इनसे उलझने के बजाय इनको पैसे देना लोगों की मजबूरी हो जाती हैं। परिवार के साथ यात्रा कर रहे लोग दबाव में आ ही जाते हैं, किसी के विमान (फ्लाइट) का समय हो रहा होता है। जिसका भरपूर लाभ ये ले रहे हैं। अपवाद स्वरूप एक चालक ने पैसे देने से मना किया तो ये लोग उसके साथ बदसलूकी करने पर उतर आए। इस रसीद को पढ़ कर साफ़ पता चलता है कि इसमे छपे कंटेंट पूर्णतः फर्जी है। उन्होंने अपनी आपबीती कहते हुए कहा कि मारपीट अथवा किसी अप्रिय घटना की भय से बाहरी वाहन चालक खुलेआम दिनदहाड़े NH 57 पर लुटे जा रहे हैं और स्थानीय प्रशासन को इसकी सुधि नहीं है। दरभंगा जिला के साथ-साथ बिहार राज्य तथा परिवहन व राज मार्ग मंत्रालय की भी बदनामी हो रही है। आलोक सिंह ने बताया कि हद तो तब होती हैं जब ये लोग अपने आपको भारतीय राजमार्ग का स्टाफ बताते हैं और आईडी भी दिखाते हैं। पर आईडी का फोटो नहीं लेने देते। ये लोग गले में आईडी रस्सी और कार्ड पॉकेट में रखते हैं। यह गिरोह लगातार सक्रिय है जिस से हाईवे पर चलने वाले बाहरी जिलों के यात्री बुरी तरह से प्रभावित हैं और लूट का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा सभी सबंधित विभाग को संज्ञान लेते हुए अविलंब इस पर कार्यवाही करनी चाहिए तथा इसमे लिप्त गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए, चाहे यह किसी के भी संरक्षण में फलफूल रहा हो।

One comment
अरुण कुमार सिंह

अलोक सिंह के साथ दरभंगा में अवैध वसूली मामले को उस जिले के पुलिस अधीक्षक को जानकारी दिया जाना चाहिए और उसकी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोग सुरक्षित यातायात कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *