सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज मदरसा नुरुल होदा खाड़ी बस्ती मानिकपुर मदरसा संख्या 560 में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मदरसा मेनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को मदरसा के सामने धरना देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण अब्दुल रज्जाक ने बताया की मदरसा में प्रबंध समिति ने गोपनीय ढंग से तीन रिक्त पदों आलिम, मौलवी और इंटर ट्रेड पद पर बहाली की है। 9 सितम्बर 21 को साक्षात्कार दिखला कर तीनों पदों पर बहाली कर ली गई।
जिसकी जानकारी ग्रामीणों को 8 माह बाद तब हुई। जब तीनों शिक्षकों का मदरसा आना आरंभ हुआ। तीनों शिक्षकों की बहाली के बारे में प्रधान मौलवी से जानकारी ली गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता दिखाई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के पास लिखित शिकायत कर जांच की मांग की। कई दिन बितने के बाद कोई जांच या कार्रवाई न होता देख लोग विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए।