सारस न्यूज़ टीम, पटना/बिहार।

उन्होंने ट्वीट कर कहा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 2 विधायकों ने विधानसभा के पिछले सत्र में राष्ट्र गीत का अपमान किया था। जब इसी दल के 4 विधायक राजद में शामिल हुए
तब बड़ी पार्टी पर छोटी पार्टी से आये लोगों का असर दिखना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र के समापन के दौरान विवाद हो गया।स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के कार्यकाल में सत्र की शुरूआत राष्ट्र गान से और समापन राष्ट्र गीत से होता है। मानसून सत्र के समापन से पहले राष्ट्र गीत गाया जा रहा था। इस दौरान स्पीकर,मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष समेत पूरा सदन सम्मान में खड़ा था। लेकिन राजद से ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर ही बैठे रहे। वही जब बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय गीत गाते वक्त खड़े नहीं होने पर मीडियाकर्मियों ने ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि हमारा देश हिंदू राष्ट्र हुआ नहीं है। राष्ट्रीय गान यह है नहीं और हमारा राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक जया है। इस वजह से मैं खड़ा नहीं हुआ। क्योंकि राष्ट्रीय गीत को राष्ट्रगान उसे माना नहीं गया है।
