विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
भारतीय सेना के बीएसएफ में इंस्पेक्टर रैंक पर कार्यरत एक अधिकारी को शराब तस्करी मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इंसपेक्टर कार से बंगाल से शराब तस्करी कर ले जा रहा था। उसके पास से 106 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। प्राथमिक जांच में पिस्तौल लाइसेंसी बताया जा रहा है। हालांकि उत्पाद विभाग ने पूछताछ के बाद जांच हेतु सदर थाना किशनगंज को मामला सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार बंगाल से शराब लेकर सीएपीएफ का बोर्ड लगा एक कार किशनगंज की ओर आ रहा था। इसी दौरान रामपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार को रोकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी की रफ्तार को तेज कर कार सवार भागने लगा। उत्पाद विभाग ने शक के आधार पर पीछा कर हलीम चौक के समीप उसे दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी में कार से बड़ी मात्रा में शराब के साथ व्यक्ति के पास एक पिस्तौल भी बरामद हुआ।
त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। उत्पाद विभाग द्वारा पुलिस को मामला सौंपने के बाद पुलिस ने भी घंटों तक गिरफ्तार बीएसएफ इंस्पेक्टर से पूछताछ की और उनके पास से बरामद 32 बोर की पिस्तौल व आठ राउंड गोली को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि इंस्पेक्टर के पास से बरामद पिस्तौल लाइसेंसी बताई जा रही है।
एक साल से छुट्टी पर था बीएसएफ इंस्पेक्टर
गिरफ्तार बीएसएफ इंस्पेक्टर ने पुलिसिया पूछताछ में बताया बीएसएफ 94 बटालियन किशनगंज में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और बीते एक साल से छुट्टी पर है। गिरफ्तार बेसिक इंस्पेक्टर आलोक कुमार रविकर पिता दामोदर प्रसाद साह बरारी कटिहार के निवासी है। गिरफ्तार इंस्पेक्टर शराब की तस्करी करने के लिए अपने कार पर सीएपीएफ किशनगंज का बोर्ड लगा रखा था। जिससे कि उसे कोई पकड़ ना सके और वह आसानी से बिहार में शराब की तस्करी कर सके। वहीं उनके कार से 106 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही सेना के जवान के शराब तस्करी के लिंक का पुरा खुलासा हो सकता है। कितने दिनों से शराब की तस्करी का काम कर रहा था। वहीं बताया इसकी सूचना बीएसएफ के वरीय पदाधिकारी को भी दी गई है।
डॉ. इनामुल हक मेंगनू , एसपी किशनगंज।