राजीव कुमार, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
इस बार दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ठाकुरगंज में खूब भीड़ भाड़ रहने की उम्मीद है। लाहिड़ी कैंपस स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दैनिक संध्या वंदना के लिए भक्तों की भीड़ देखकर तो ऐसा ही प्रतीत होता है। दुकानों में भी रौनक वापस दिख रही है और लोग खरीददारी करने खूब निकल रहे हैं।