सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव के नेतृत्व में नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय परिसर के बाहर से की गई। इसके बाद नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, जैसे हॉस्पिटल रोड, बस स्टैंड, महावीर स्थान, मस्तान चौक, डीडीसी मार्केट आदि स्थानों पर प्रशासन की टीम ने भ्रमण किया और अतिक्रमित क्षेत्रों को खाली कराया।
अभियान के दौरान जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना, सामान जब्ती और कानूनी कार्यवाही शामिल होगी।