Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मंत्री को ज्ञापन देने के बावजूद नहीं हटाया गया ट्रांसफार्मर, पूर्व डीएम का निर्देश भी रहा बेअसर, अब कार्यपालक पदाधिकारी से लगाई गुहार।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।

ठाकुरगंज निवासी कौशल किशोर यादव, अधिवक्ता सह कोशी स्नातक क्षेत्र विधान पार्षद प्रतिनिधि, ने ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क किनारे मंदिर के समीप लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की गुहार लगाई है। यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर के समीप बिजली विभाग द्वारा सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर लगाया गया है।

इस ट्रांसफार्मर के कारण मंदिर में भीड़भाड़ की स्थिति में जान-माल का खतरा हमेशा बना रहता है। सड़क के पास ट्रांसफार्मर होने की वजह से बड़े वाहनों के आवागमन के दौरान ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ट्रांसफार्मर का तार किसी भी समय किसी वाहन से टकरा सकता है,जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल को भी ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। हालांकि, अब तक ट्रांसफार्मर को हटाया नहीं गया है।

ट्रांसफार्मर के मंदिर और सड़क के समीप होने के कारण स्थानीय लोग डर के साए में उस रास्ते से गुजरते हैं। यादव ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर नहीं ले जाते, तो इससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *