सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रोजेक्ट पोटेंशियल द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड सहित जिला की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की युवा लड़कियों के कौशल विकास के लिए लहरा चौक, किशनगंज में संचालित अत्याधुनिक स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग (एसओपी) कैंपस का डीएम विशाल राज ने दौरा किया। डीएम ने स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग कैंपस के दौरे के दौरान उन्होंने बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक बातें कही। डीएम ने कार्यक्रम, टीम की भागीदारी और छात्रों के अनुभवों को समझने के लिए कई विचारशील प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्राओं से इस कार्यक्रम में कैसे शामिल हुए, अभी तक आपने क्या सीखा है, आपके पूरे दिन का शेड्यूल कैसा होता है सहित अन्य कई प्रश्न पूछे। इस दौरान कुछ छात्रों ने अभी तक जो सिखाया है और प्रोजेक्ट बनाया है, वे डीएम को अवलोकन में दिया गया।
वहीं इस मौके पर प्रोजेक्ट पोटेंशियल के फाउंडर अबोध कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट पोटेंशियल के द्वारा स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग के माध्यम से क्षेत्र के कुल 100 युवतियों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करा रही है, जो स्कूल में अध्ययनरत लड़कियों के लिए स्वरोजगार के लिए नई संभावनाओं के अवसर भी पैदा करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रोग्रामिंग और कौशल विकास के लिए जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को अब प्रोग्रामिंग और 21वीं सदी के आवश्यक कौशल सीखने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा। स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग का उद्देश्य इन लड़कियों को आईटी और अन्य उद्योगों में प्रेरणादायक नौकरियों के लिए तैयार करना है। यह पहल उन्हें एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) की दुनिया में प्रवेश करने का अवसर प्रदान करेगी। जिसमें चयनित एवं अध्ययनरत युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम में आवास, भोजन, और लैपटॉप शामिल हैं, जिससे छात्राओं को अपनी पढ़ाई और विकास पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस दौरान आगामी 14 दिसंबर को युवा मेला में आने के लिए डीएम किशनगंज को रिमाइंडर आमंत्रण भी दिया और बताया कि डीएम किशनगंज का यह दौरा कार्यक्रम और उसके प्रभाव को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर था। यह परिसर में सभी के लिए प्रोत्साहन का क्षण भी था।
वहीं इस मौके पर संस्था के फाउंडर जुबिन शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर कीर्ति गुप्ता, प्रोग्राम मैनेजर अनुराधा कुमारी, एडमिन सपोर्ट नवीन पोद्दार, कैंपस मैनेजर रूपम कुमारी, मधु सोम आदि मुख्य रूप से मौजुद थे।