सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
आज दिनांक 18.07.24 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की सीमा चौकी टावलवीटा में स्थित राहत और बचाव दल के सभी कार्मिकों के द्वारा राहत और बचाव के लिए किए जाने वाले समस्त कार्यों का प्रदर्शन किया गया।

सर्वप्रथम श्री राजेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक राहत एवं बचाव दल, 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा राहत और बचाव दल द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात अपने सहयोगियों की मदद से राहत और बचाव दल द्वारा किए जाने वाले कार्यों जैसे बाढ़ग्रस्त इलाके में ग्रामीणों को किसी सुरक्षित स्थान पर पँहुचना, चोट लगे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पँहुचना, जीवन रक्षक तकनीक (CPR) देने के तरीके, रस्सी के माध्यम से आपदा में फंसे व्यक्तियों के बचाव का तरीका, नाव के सहारे किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन तथा किस प्रकार हम अपने घरेलू समान जैसे टायर ट्यूब, खाली प्लास्टिक की बोतल, खाली गैलन, बड़े ड्रम, केले के पौधे एवं बांस के सहारे बाढ़ वाले स्थान को पार कर सकते हैं आदि की जानकारी से अवगत कराया गया।

इस प्रदर्शन का जायजा लेने पँहुचे श्री सज्जन चहल, सहायक कमांडेंट (संचार) एवं डॉ. नीशा गरवा, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा), 08वीं वाहिनी एसएसबी खपरैल द्वारा सभी कार्यों का प्रदर्शन देखने के बाद समस्त राहत एवं बचाव दल के कार्मिकों को बधाई दी और प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने कार्यों में निपुण होने के साथ साथ किसी भी आपदा का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं। वाहिनी के राहत और बचाव दल द्वारा वाहिनी के कार्यक्षेत्र के अंदर किसी भी तरह की आपदा होने जैसे बाढ़, आगजनी, एवं हर आपातकालीन में तो कार्य किया ही जाता है, साथ ही कार्यक्षेत्र के बाहर भी हमारे यह बहादुर जवान अपनी सेवाएं देते रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक, हरदेव सिंह, उप निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक, प्रेम चंद रामोला सहित राहत और बचाव दल के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।