Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रोड रेलखंड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव की रेल मंत्री से की मांग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रोड रेलखण्ड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव की मांग करते हुए ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री से कई मांगें रखी है। इस संबंध में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने रेल मंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , स्थानीय सांसद के साथ डीआरएम को पत्र भेज कर आजादी के सात दशक के बाद भी ट्रेन की सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा है और बिहार की अंतिम सीमा पर अवस्थित ठाकुरगंज पर ध्यान देने की अपील की है। वही इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति से जुड़े अरुण सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा आदि ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इस रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण स्थल अवस्थित है, इस रेलखंड होकर वर्तमान में लम्बी दुरी की तीन ट्रेने कोलकाता के लिए कंचनकन्या एक्सप्रेस, दिल्ली के लिए महानंदा एक्सप्रेस और पटना के लिए कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इन तीनो ट्रेनों से होने वाले भारी राजस्व की वसूली के बावजूद रेलवे का ध्यान इस रेल खंड पर परिचालित हो रही अन्य ट्रेनों के ठहराव पर नहीं है। सभी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द मांगो पर कार्यवाई की मांग की गई।

इस आवेदन के जरिये न्यू जलपाईगुडी से पटना के बीच चलने वाली 22233 /22234 वन्दे भारत एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने ओर इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन में देने के साथ एनजीपी से हावड़ा के बीच चलने वाली 12042/12041 शताब्दी एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने की मांग की गई है। वही वर्तमान में बागडोगरा ठाकुरगंज के रास्ते चल रही 15721/22 पहाड़िया एक्सप्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर देते हुए 22611/ 12 चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन ठाकुरगंज होकर करवाते हुए इसका ठहराव भी ठाकुरगंज स्टेशन में देने की मांग की गई है।

अपने मांग पत्र में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति द्वारा 15715 / 16 ग़रीबनवाज एक्सप्रेस को विस्तारित कर ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन से चलाते हुए ठाकुरगंज ठहराव की मांग की है। वही 15 जून 2017 से बंद 18629 / 18630 न्युजलपाईगुडी – रांची एक्सप्रेस को पुनः जल्द से जल्द शुरू करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली 12523/24 एनजेपी–दिल्ली और 19601/02 एनजेपी– उदयपुर एक्सप्रेस का ठाकुरगंज के रास्ते डाइवर्जन करते हुए ठहराव करने पर विचार करने को कहा गया।

वही वर्तमान में परिचालित हो रही सिलीगुड़ी – बालुरघाट इंटर सिटी और कटिहार – सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस में दैनिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन दोनों ट्रेन को ऑफिस टाइम ट्रेन घोषित करने की मांग की गई जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को ट्रेन की लेटलतीफी से छुटकारा मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *