शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज के बेसरवट्टी पंचायत स्थित चमकीयाभिट्टा गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी मो. कालू के बेटे, 23 वर्षीय राजाउल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। राजाउल का शव दिल्ली के पहाड़गंज स्थित शेरे पंजाब होटल के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। वह कई वर्षों से वहां वेटर का काम कर रहा था।
परिवार के अनुसार, राजाउल का किसी से कोई विवाद नहीं था, और उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर एंबुलेंस से राजाउल के पैतृक गांव ठाकुरगंज भेज दिया।
स्थानीय समाजसेवी अहमद हुसैन ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजाउल दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई मुंबई में मजदूरी करता है, जबकि पिता गांव में मजदूरी करते हैं। उन्होंने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी स्पष्ट कारण के हुई यह घटना संदेहास्पद है और कई सवाल खड़े करती है।

होटल में रहने वाले राजाउल के दोस्तों ने जब सुबह दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने होटल संचालक को जानकारी दी। संचालक ने जब कमरे में झांककर देखा तो राजाउल का शव पंखे से लटका हुआ मिला। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।