Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के महानंदा नदी किनारे स्थित श्मशान घाट का होगा पुनर्निर्माण, बीडीओ, स्थानीय मुखिया व मुख्य पार्षद ने श्मशान घाट का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत के खरना गांव के समीप महानंदा नदी के किनारे अवस्थित परम्परागत तरीके से शवदाह के बदले उसकी जगह आधुनिक श्‍मशान घाट बनवाया जाएगा। महानंदा नदी के किनारे अवस्थित श्मशान घाट एवं मुक्तिधाम का पुननिर्माण पंचायत निधि से होगा।

शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, पटेशरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, ठाकुरगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल के द्वारा महानंदा नदी के श्मशान घाट का निरीक्षण किया गया। इस बाबत बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि पटेसरी पंचायत में अवस्थित इस मुक्तिधाम का पुननिर्माण होना है। पटेसरी पंचायत में होने के कारण इसका कार्य पंचायत निधि से होगा। वही पटेश्वरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही ने बताया कि घाट पर शवदाह गृह, विश्रामालय, यूरिनल, शौचालय और कूड़ेदान बिनष्टीकरण के साथ-साथ पार्किंग की भी व्यवस्था कराई जाएगी। निरीक्षण के दरम्यान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के साथ पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल के द्वारा भी कई सुझाव दिए गए।

बताते चलें कि गत 7 जनवरी 2024 को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा ठाकुरगंज निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल द्वारा महानंदा नदी किनारे स्थित श्मशान घाट के जीर्णशीर्ण अवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया था। इस बाबत बीडीओ सुमित कुमार ने बताया की परंपरागत तरीके से ही शवों का अंतिम संस्‍कार करने से वायु प्रदूषण के साथ जल प्रदूषण भी होता है। उन्होंने बताया कि शवदाह गृह के लिए संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण होगा। यहां पूरे विधि-विधान से शव का दाह-संस्‍कार किया जा सकेगा। बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि मुक्तिधाम के चारों ओर बॉउंड्री वॉल, सोलर लाइट और एक टॉयलेट बनवाया जाएगा। एक हैंडपंप भी लगेगा। अभी तक परम्परागत शमशान घाट में कई समस्या होती थी। सबसे ज़्यादा समस्या बरसात और ठंड में होती है, इसको ध्यान रखते हुए श्मशान घाट का निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *