राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बीती शुक्रवार की रात टीचर्स कॉलोनी में मनोज झा के घर चोरों ने लगभग बीस हजार रुपैये और दो भरी सोना का गहना चुरा लिया। चोरों ने छत पर बक्सा ले जाकर उससे गहना निकाला। किसी पेपर या कागजात की चोरी नहीं हुई और सिर्फ ऐसे सामन की चोरी हुई जिसे आसानी से बेचा जा सके इसे देखते हुए सबका संदेह नशेड़ियों पर जा रहा है।
आये दिन नगर में स्मैकिये द्वारा चोरी की ऐसी घटना आम है। प्रशाशन को और चुस्त दुरुस्त होने की जरुरत है लेकिन कहीं कोई प्लान धरातल पर नहीं दिख रहा और सुरक्षा इंतजाम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही, ऐसा प्रतीत होता है।
खबर लिखे जाने तक मामले की जानकारी लिखित में पुलिस को नही दी गई है।