• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज-किशनगंज वाहिनी मुख्यालय में शहीद मानिकन्दन पी. की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

आज दिनांक 05.06.24 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के दिशानिर्देश पर वाहिनी के शहीद मानिकन्दन पी. की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री स्वर्ण जीत शर्मा ने शहीद मानिकन्दन पी. के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सम्मान गार्ड द्वारा शोक शस्त्र करते हुए सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं बलकार्मिकों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री स्वर्ण जीत शर्मा ने बताया कि बल संख्या 140320461 शहीद आरक्षी मानिकन्दन पी., पुत्र श्री पंकिराज एम. एवं श्रीमती सीथाबाई पी., गाँव वीराविलाइ, डाकघर कुरथेनकोड़, थाना ऐरानियल, जिला कन्याकुमारी, तमिलनाडु के रहने वाले थे। दिनांक 05-06-2020 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 123/1 वाह्य सीमा चौकी सिंघीमारी के समीप क्षेत्र में तस्कर विरोधी अभियान के दौरान तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह किए बिना, वीरता का प्रदर्शन करते हुए तस्करों को भागने पर मजबूर कर दिया एवं अपने टीम के सदस्यों की जान बचाई। इस मुठभेड़ में वीर शहीद आरक्षी/सामान्य मानिकन्दन पी. को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

इस वीरतापूर्ण कार्य एवं सर्वोच्च बलिदान के लिए शहीद मानिकन्दन पी. को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज नमन करती है। कार्यक्रम के दौरान श्री रविकान्त द्विवेदी, उप कमान्डेंट, श्री ऍम ब्रोजेन सिंह, उप कमान्डेंट, श्री जगजीत बहादुर जेगवार, उप कमान्डेंट सहित बल के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी बलकार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *