Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान भागा आरोपी, उत्पाद विभाग की टीम ने दौड़कर धर दबोचा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में शराब तस्कर ने मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश की। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाए गए आरोपी ने अस्पताल परिसर के पीछे से भागने का प्रयास किया, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।

कैसे हुआ मामला?

आरोपी अभय कुमार शाह, डेमार्केट निवासी, को उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार रात रामपुर चेक पोस्ट से 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जब उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, तभी अस्पताल परिसर में उतरते ही वह भागने लगा।

अभय कुमार शाह अस्पताल कैंपस की दीवार कूदकर गांधी चौक की तरफ भाग निकला, लेकिन उत्पाद विभाग के तीन जवानों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। इसके बाद मेडिकल जांच पूरी कराकर सभी आरोपियों को उत्पाद विभाग ले जाया गया।

शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई

गौरतलब है कि किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत शहर में चेक पोस्टों पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत—

  • रामपुर चेक पोस्ट से अभय कुमार शाह को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • गलगलिया चेक पोस्ट से रोशन कुमार और रवि रोशन कुमार को 4 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया।
  • रामपुर चेक पोस्ट से ही पवन कुमार झा को 175 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल, उत्पाद विभाग इन सभी तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *