सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा गांव से लापता 13 वर्षीय किशोर को रेल थाना छपरा कचहरी की पुलिस ने सकुशल बरामद कर बहादुरगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद बहादुरगंज थाना पुलिस ने किशोर को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रतर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि 17 फरवरी 2025 को बंगामा गांव निवासी मो. हसनैन का 13 वर्षीय पुत्र मो. नौमान अपने घर से अचानक लापता हो गया था। बेटे की गुमशुदगी को लेकर पिता ने बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस से अपने पुत्र की तलाश की गुहार लगाई।
जांच के दौरान रेल थाना छपरा कचहरी की पुलिस ने 14649 सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन से लापता किशोर को बरामद किया और बहादुरगंज थाना पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने किशोर को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच जारी है।
