सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई अपहृता के पिता रजाबोद्दीन, निवासी चिकाबाड़ी, की शिकायत पर की गई।
शिकायत के अनुसार, अपहृता, जो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिकाबाड़ी में 11वीं कक्षा में पढ़ती है, 11 जनवरी को स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि कुम्हार टोली चिकाबाड़ी निवासी शादान रजा (पिता: हसन रजा), मेराज (पिता: मुजीब), पिंटू, और नारायण (पिता: अजय कुमार) ने उनकी बेटी का अपहरण कर किसी गुप्त स्थान पर छिपा रखा है।
घटना की शिकायत के दौरान जब परिजन आरोपी अजय कुमार के घर गए, तो उन्हें धमकी दी गई। बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 24/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों शादान रजा और अजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि अपहृता की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।