• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुराना ब्लॉक के समीप स्थित खटाल परिसर से 10.40 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पुराना ब्लॉक परिसर के समीप स्थित खटाल परिसर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर 10.40 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपू कुमार (पिता: स्व. सुनील साह, कालेडिहरी, थाना चौरी, जिला भोजपुर) और संजय कुमार (पिता: स्व. सुरेश सिंह, नासरीगंज, जिला रोहतास) के रूप में हुई है।

इस संदर्भ में बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराना ब्लॉक परिसर के पास स्थित एक खटाल में स्मैक की बिक्री हो रही है। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और खटाल परिसर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दीपू कुमार और संजय कुमार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के गुवालपोखर में एक शराब की दुकान में काम करते थे और सीमावर्ती किशनगंज क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री करते थे। इन दोनों ने बहादुरगंज के पुराना ब्लॉक के समीप स्थित खटाल परिसर में छुपकर स्मैक बेचने की योजना बनाई थी।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ बहादुरगंज थाना कांड संख्या 271/24 दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *