• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सदर अस्पताल में पानी फिल्टर खराब, पानी के लिए भटक रहे मरीज के परिजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज सदर अस्पताल में मरीज और मरीजों के परिजन को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। सदर अस्पताल में मरीज के परिजन पानी के लिए भटकता हुआ दिख रहा है। सदर अस्पताल में लगे पानी फिल्टर खराब पड़ा हुआ है। जिसकी शुद्धि लेने वाला कोई नहीं है। यहां तक की खराब पड़े पानी फिल्टर पर अस्पताल प्रशासन की भी नजर नहीं पड़ रही है। मरीज व मरीज के परिजनों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पानी ही एकमात्र सहारा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा अस्पताल में पानी उपलब्धता को लेकर कोई विकल्पित व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। हम लोग पानी के लिए जब पानी फिल्टर के पास पहुंचे है तो देखा कि पानी फिल्टर खराब पड़ा हुआ है। पानी के लिए हम लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *