Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 04 गुणा चौरासी गांव में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत: आरोपी कथित पति गिरफ्तार, भेजा जेल।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 04, गुणा चौरासी टोले में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी कथित पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी की पहचान इश्तियाक राय (पिता स्व. यूनुस राय) निवासी गुणा चौरासी, वार्ड 04 के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका मुस्कान बेगम के पिता मंसूर आलम ने बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने के कारण की गई। मुस्कान के पिता ने इश्तियाक राय सहित लगभग 15 अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए बहादुरगंज थाना कांड संख्या 10/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 64(1), 140(3), 127(4), 3(s) के तहत मामला दर्ज कराया है।

मुस्कान के साथ घटना का क्रम

  • निकाह का विवाद: आरोपी इश्तियाक ने मार्च 2024 में मुस्कान की बड़ी बहन से निकाह किया था।
  • साली का अपहरण: निकाह के अगले दिन आरोपी इश्तियाक ने मुस्कान को बाजार ले जाने के बहाने भगाकर अपने साथ रख लिया। इस घटना पर चाकुलिया थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
  • मुस्कान को पत्नी बनाना: इश्तियाक मुस्कान को अपनी पत्नी के रूप में गुणा चौरासी स्थित अपने घर में रखने लगा।
  • दहेज की मांग: मुस्कान के परिजनों का आरोप है कि इश्तियाक ने दहेज और खर्च के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर मुस्कान को प्रताड़ित किया गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। कांड के मुख्य अभियुक्त इश्तियाक राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच और सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस गंभीर मामले में शीघ्र ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *