विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी एसएसबी के पानीटंकी बी कंपनी के जवान व बीआईटी कर्मियों ने लगभग 52 लाख रुपये के साथ 16 लोगों को हिरासत में लिया है ।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी पानीटंकी बी कंपनी के बीआईटी कर्मियों के नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत आ रहे सीमा पर 16 भारतीय व्यक्तियों के जांच के दौरान रोका गया। तलाशी के क्रम में उन व्यक्तयों के पास से 51 लाख 62 हजार रुपये नगद भारतीय मुद्रा बरामद हुआ।
आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए व्यक्तियों व जब्त भारतीय मुद्रा को पानीटंकी कस्टम के हवाले कर दिया।
वहीं एसएसबी सूत्रों ने बताया कि सीमा से होकर 25 हजार रुपये लेकर ही लोग आवाजाही कर सकते हैं। 25 हजार से अधिक लेकर लोगों को सीमा से आवाजाही करने की अनुमति नहीं है।