देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, पूर्णिया।
पूर्णिया में एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिसके पास से विभिन्न बैंक के 85 एटीएम और 8 हजार नगद सहित एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। सहायक खजांची हाट पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के सदस्य को उस समय गिरफ्तार किया जब लाइन बाजार स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपया निकालने पहुँचे एक बुजुर्ग को चुना लगाने वाला था। इसी बिच मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबोचा। वही मौके से दो अन्य फ्रॉड पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जहां गिरफ्तार एटीएम फ्रॉड की पहचान रुपौली झलोरी गांव निवासी विमल कुमार के पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई है जो जनता चौक के रहने वाला बताया जा रहा है।
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सहायक खजांची थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पंजाब नेशनल बैंक लाइन बाजार के एटीएम में बुजुर्ग के द्वारा पैसा निकासी किया जा रहा था। वही संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को देखा गया. पुलिस टीम को एटीएम के पास आते देख संदिग्ध लोग देखे तो मौके से भागने लगे। जहां पुलिस टीम ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को खदेड़कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं अन्य दो युवक मौके से फरार हो गये। जहां पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से विभिन्न बैंकों के 85 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। वहीं सहायक खजांची थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार युवक को न्याय खिलाफत का पालन करते हुए उसे जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई है।