बीरबल महतो, सारस न्यूज़, दिघलबैंक।
मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मालटोली गांव में दादी के संस्कार कर्म में तालाब में नहाने गई दो पोती और बहू की डूबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। दशकर्म समाप्त भी नहीं हुआ की घर में फिर मातम पसर गया।
दिघलबैंक पंचायत के अंतर्गत मालटोली गांव में दादी की मौत होने के बाद दशकर्म पर घर की महिलाएं नजदीक के तालाब में नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान से रवीना देवी पति भागीरथ दास, पूजा कुमारी (18) पिता स्वर्गीय विनोद कुमार दास और देविका कुमारी (18) पिता घिसटू लाल दास गहरे पानी में डूब गई। लोगों का शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग जुटे। लगभग तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से तीनों के शव को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसा से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। लोगों ने कहा कि अभी तो घर में बूढ़ी दादी का दर्द थमा नहीं कि फिर तीन महिलाओं की मौत हो गयी। आज दादी का दशकर्म का कार्य चल ही रहा था लेकिन यहां तो नौजवान बच्ची और नौजवान बहू का शव घर आ गया। पूरे गांव सहित प्रखंड में इस घटना से लोगों को झकझोर कर रख दिया है। चीख-पुकार के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।
घटना की सूचना सुनकर सीओ मोहम्मद अबू नसर दिघलबैंक थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाया जा रहा है ताकि तालाब से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दें। पुलिस अब तक यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कार्रवाई कर रही थी।वहीं इस भयानक घटना से पुरे प्रखंड क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है। गांव पूरी तरह शोक के माहौल में तब्दील हो गया है।