किशनगंज : पुलिस के की दबीश में गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर कुम्हिया टोला में घटित एक बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में आरोपी बहू नौरोज बेगम ने आखिरकार शनिवार के दिन पौआखाली थाने में पहुंचकर खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। बताते चलें कि आरोपी महिला पर अपनी सास नमूना खातुन को बीते दिनों ईंट से सिर पर हमला कर हत्या कर दिए जाने का मामला पुलिस थाना में दर्ज किया गया था। जिसके बाद बहू नौरोज पुलिस की गिरफ्तारी से भागी फिर रही थी।