सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के गया में ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है। मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी। गया जिले के ग्रुप स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई है। इस कारण मालगाड़ी की 58 डिब्बे में से 53 डिब्बे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। हालांकि घटना का कारण मालगाड़ी पर ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि इसमें ट्रेन का लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित है। वह घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी, टेक्नीशियन, आरपीएफ सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है।