सारस न्यूज टीम, खगड़िया।
प्रधानमंत्री के द्वारा सेना भर्ती प्रक्रिया में नए नियम सह अग्निपथ योजना लागू करने पर आक्रोशित छात्रों और अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान जगह जगह टायर जलाकर और नारेबाजी कर मौजूद सैकड़ों छात्रों ने अपनी आक्रोश जाहिर कर प्रधानमंत्री के इस नए नियम को वापिस लेने की मांग की। जिसके कारण अगवानी महेशखूंट पथ ठप पड़ गया है। परबत्ता बाजार की भी सभी दुकानें बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं अग्निपथ योजना वापिस दिलाने हेतु आक्रोशित छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी पहुंच जमकर तोड़फोड़ किया, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार और पुलिस दल बल ने काफी समझा बुझाकर रोकने की कोशिश की तो रोकने के क्रम में बीडीओ अखिलेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी भी रोड़ेबाजी के शिकार हो जख्मी हो गए। अंततः गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन भी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लाकर मौजूद अग्नि वीरों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की अपील किया। जिसके बाद तत्काल छात्र व अभ्यर्थी शांत हुए। अंततः शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर वापिस गए।