• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षण की जांच हेतु ठाकुरगंज में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर, 130 लोगों ने कराए जांच, मिले 9 रोगी कंफर्म तो 8 सस्पेक्टेड कैंसर पीड़ित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के द्वारा नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रांगण में निःशुल्क एक दिवसीय चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षण की जांच की गई। इसके अलावा लोगों के रक्त चाप, मधुमेह आदि की भी जांच कर रोग से निजात के लिए आवश्यक सलाह दी गई।

शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत ठाकुर के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, डॉ विजयालक्ष्मी सहित वार्ड पार्षदगण की मौजूदगी में फीता काट कर की गई। शिविर में सदर अस्पताल किशनगंज में कार्यरत होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के तकनीकी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा शिविर में आने वाले लोगों के तम्बाकु, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा के सेवन से होने वाली बीमारी जैसे- मुँह में घाव एवं महिलाओं के स्तन व गर्भाशय से संबंधित होने वाले कैंसर की जाँच की गई।

इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने लोगों को तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा के सेवन से होने वाले कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी होती हैं। इन सभी चीजों का सेवन हरगिज न करें। ऐसे बीमारी को होने से अगर समय रहते न रोका गया तो अच्छा खासा परिवार को उजड़ जाते हैं।
वहीं टीम लीडर डॉ विजयालक्ष्मी ने बताया कि किसी भी तरह का तंबाकू, बीड़ी सिगरेट सभी शरीर के हानिकारक है। मुंह के कैंसर होने से पहले मुंह में कुछ प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं। जिन्हें कैंसर के पूर्व लक्षण या पूर्वावस्था कहते हैं। यही लक्षण आगे चलकर कैंसर पैदा करते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त जांच शिविर में कुल 130 लोगों ने अपना जांच करवाया जिसमें नौ कैंसर रोगी कंफर्म व 8 सस्पेक्टेड मरीज कैंसर का मिला। बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की भी जांच की गई। साथ ही तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारियां दी गई।

उन्होंने बताया कि ल्यूकोप्लेकिया (मुंह में सफेद छाले) सामान्यतः मुंह में तंबाकू रखे जाने वाली जगह पर होते हैं। एरिथ्रोप्लेकिया (मुंह में लाल छाले) यह मखमली लाल छाले मुंह में कहीं भी हो सकते हैं। सबम्यूकस फाइब्रोसिस- इस अवस्था में मुंह पूरा खोलने में कठिनाई होती है। तीखा- मसालेदार खाने पर मुंह में जलन होती है। मुंह अंदर से सफेद रंग का हो जाता है। मुंह अंदर से सफेद रंग का हो जाता है। ठीक न होने वाले जख्म अक्सर दर्द रहित होती है और लगातार बढ़ती ही जाती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू में 70 से अधिक खतरनाक रसायन होते हैं। इससे 20 तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है।

उन्होंने बताया कि जांच शिविर में मुंह में सफेद दाग, दांतों में सड़न, पायरिया, बार-बार छाले होना, मुंह कम खुलना जैसी परेशानी मिली। इनमें कैंसर की आशंका पर विशेषज्ञ को दिखाने के लिए परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि तंबाकू से दांत लाल-पीले होने के साथ सड़न भी मिली। इससे दांत कमजोर भी पाए गए।

इस मौके पर वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा, सजन कुमार, दिलीप सिंह, देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, मयंक शांडिल्य, मनोज चौधरी, दीपक कुमार सहित केंद्र के जिला तकनीकी चिकित्सक डॉ सद्दाम अंसारी, पेसेंट एसिस्ट डॉ अभिषेक कुमार, नर्सिंग स्टाफ सुमित्रा कुमारी व खुशबू स्वर्णकार, डाटा ऑपरेटर शाहिद अंसारी, एमटीएस अब्दुल वाहिद आदि ने शिविर को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *