सारस न्यूज, वेब डेस्क।
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित पावरलिफ्टिंग में पटना की सुधा ने परचम लहराया। बिहार की सुधा कुमारी ने चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। सीनियर वर्ग के 63 किलो भारवर्ग में सुधा ने 112.5 किग्रा की बेंच प्रेस लगाकर न्यू कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज की है। पटना के गायघाट की रहने वाली सुधा जल संसाधन विभाग में कार्यरत है।