सारस न्यूज, पटना।
राजधानी पटना के दुल्हीन बाजार प्रखंड के अलीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मिड डे मील खाने से कम से कम 1 दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार को खिचड़ी व चोखा बनाया गया था जिसे खाने के बाद बच्चों के पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद विद्यालय के शिक्षको ने बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी साथ ही सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।