Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनर्जी ड्रिंक से हो जाएं सावधान, बच्चे हो रहे हैं नशे का शिकार, स्वास्थ्य पर पड़ रहा है प्रतिकूल प्रभाव।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

बोतल के ऊपर भी लिखा है कि, इस तरह के पेय पदार्थ, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध हैं।

गांव के गली मोहल्लों में किराने की दुकानों और डेरियो पर आजकल बिक रहा कैफ़ीन नाम का नशा।
आज अधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं। मात्र 20 रूपये में मिलने वाली इस ड्रिंक मे कैफीन नाम का नशा मिलाया जाता है, जो बोतल के ऊपर लिखा रहता है। आप बोतल के ऊपर लिखी चेतावनी देख सकते है पर इसके बावजूद बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है जो कि बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल रहा है और उनके स्वस्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कैफ़ीने ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है। ज़ब बच्चों को इसकी लत लग जाती है तो माता – पिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नशा घर परिवार को बर्बाद करने और अपराध की तरफ ले जाने का एक बड़ा कारण है। अब तय आपको करना है कि अभी जागना है या नहीं। दुकानदारों से विनम्र निवेदन है कि बच्चों को स्टिंग जैसे पेय पदार्थ न दें। 2 या 4 रूपये कमाने के लिए किसी का भविष्य बर्बाद न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *