Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित, अगले साल हो सकती हैं भूमि पूजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी इसका भूमि पूजन कर सकते हैं। बता दें कि सीता की सबसे ऊंची प्रतिमा सीतामढ़ी के राघोपुर बखरी में स्थापित की जानी है। रामायण रिसर्च काउंसिल इसका निर्माण कराएगी। राघोपुर बखरी के महंत ने काउंसिल को 18 एकड़ 40 डिसिमल की जमीन दान दी है। आसपास के किसानों ने भी करीब 6 एकड़ की जमीन देने का एग्रीमेंट किया है। इस बाबत स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि काउंसिल ने अब तक 24.39 एकड़ भूमि का एग्रीमेंट कर लिया है। इस संबंध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात हुई है। उन्होंने भूमि पूजन करने का आश्वासन दिया है। भूमि पूजन अगले साल रामनवमी, सीता नवमी या विवाह पंचमी के अवसर पर किया जाएगा।

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि सीतामढ़ी में हर धर्म और वर्ग के लोग इस काम में सहयोग कर रहे हैं। एक मुस्लिम किसान मोहम्मद निजामुद्दीन ने भी अपनी ढाई कट्ठा जमीन दान देने की घोषणा की। यहां देश का पहला सांस्कृतिक दूतावास केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। जिन देशों से यहां ज्यादा पर्यटक आएंगे, वहां के राजदूतों के लिए कमरा उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी में स्थापित होने वाली माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा के प्रचार-प्रसार के लिए 14 जनवरी से रथयात्रा रवाना की जाएगी। यह रथयात्रा पूरे देश का भ्रमण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *