सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में धुत पिता हैवान बन गया। उसने डेढ़ माह की मासूम दुधमुंही पुत्री को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद कुदाल से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना किशनगंज जिले की डुमरिया पंचायत अंतर्गत काशीबाड़ी गांव में सोमवार को हुई है। पुलिस ने आरोपित पिता सोम टुडू को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोम टुडू नशे में धुत था। घर में घुसते ही उसने कोलाहल मचाना शुरू कर दिया। निकट ही सो रही बच्ची को देखते ही वह आपे से बाहर हो गया। उसने बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। फिर कुदाल से प्रहार कर उसे मार डाला। बेटी के मरने के बाद घर में ही गड्ढा खोदकर उसे दफनाने जा रहा था। वहीं घटना से सहमी उसकी पत्नी ने दूर छिपकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना अन्य लोगों को दी।
इस संबंध में पौआखाली अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर पुलिस अधिकारी को भेजा गया है। जांचोपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण घटना की नृशंसता देख सिहर गए।
शराब के नशे में हैवान बना पिता, दुधमुंही पुत्री को कुदाल से प्रहार कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार।
