• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सारण में जहरीली शराब पीने से एक बुजुर्ग सहित सात की मौत, 17 लोगों की गई आंखों की रोशनी।

सारस न्यूज टीम, सारण।

सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाथा नोनिया टोली व भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से गुरुवार को दो सगे भाई समेत सात लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 17 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। सूचना मिलते ही डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार सहित एसडीओ, डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर व सोनपुर एएसपी के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची और मृतकों के स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की।

मृतकों में भेल्दी थाना के सोनहो भाथा गांव निवासी पारस महतो के पुत्र चंदन महतो एवं मकेर थाना के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली निवासी कमल महतो, भरोस महतो के दो पुत्र ओमनाथ महतो व सकलदीप महतो तथा विलास महतो के पुत्र चंदेश्वर महतो, बीगल महतो के पुत्र धनी लाल महतो व पोषण महतो के पुत्र राजनाथ महतो शामिल हैं। मृतक कमल महतो की मां फुलवा देवी ने स्पष्ट कहा कि उनके बेटे की मौत शराब पीने से हो गई है। डीएम राजेश मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से सात मौत की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोग भी शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही बात सामने आएगी। फिलहाल मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की रात सावन के अवसर पर घर-घर में कुलदेवता की विशेष पूजा थी। इसके बाद सभी लोग अलग-अलग जगहों पर शराब पीये थे। गुरुवार की सुबह से ही सभी की तबीयत खराब होने लगी। स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद कई लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया था। वहां ले जाने के ठीक पहले चंदन महतो की मौत हो गई। उनके स्वजन ने दाह संस्कार कर दिया।

जबकि मकेर थाना के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली गांव के कमल महतो की मौत पटना के रास्ते में हो गई। वहीं मकेर थाना के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली गांव के ओमनाथ महतो, सकलदीप महतो, धनीलाल महतो व चंदेश्वर महतो की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। राजनाथ महतो ने इलाज के दौरान भेल्दी के निजी क्लीनिक में दम तोड़ा।

अन्य बीमार लोगों का इलाज पटना एवं छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। पुलिस शराब के धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर कई स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक व एएनएम फुलवरिया भाथा नोनिया टोली में कैंप कर रहे हैं, घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं। पुलिस टीम भी ब्रेथ एनालाइजर लेकर लोगों की जांच कर रही है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस कांड की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस व प्रशासन की कई टीम लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *