सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
महाराष्ट्र के 28 साल के युवक ने दिन रात मेहनत करके बनाया हेलीकॉप्टर ट्रायल के दौरान पंखे से हुई मौत, शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना ने बनाया था हेलीकॉप्टर, मुन्ना सिर्फ़ आठवीं तक ही पढ़ा लिखा था, लेकिन मुन्ना काफी बुद्धिमान नवयुवक था, वह हमेशा नए नए अविष्कार करने के लिए दिन-रात मेहनत किया करता था, बीते 3 साल से वह सिंगल सीट वाला हेलीकॉप्टर बनाने में जुटा था, वह दिन भर वेल्डिंग का काम करता था और रात में हेलीकॉप्टर बनाता था, मारुति 800 कार के इंजन से मुन्ना ने बनाया था हेलीकॉप्टर, आगामी स्वतंत्रता दिवस को सार्वजनिक प्रदर्शन भी करने वाला था, मगर ट्रायल के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा उसके सर पर गिर पड़ा,जिसके वजह से मुन्ना की दु: खद मौत हो गई।