ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बुधवार को 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम पाठामारी गाँव में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत दो स्कुल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाठामारी और उत्क्रमिक मध्य विद्यालय लोधाबाडी को गोद लिया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाठामारी और उत्क्रमिक मध्य विद्यालय लोधाबाडी स्कुल को डेस्क बेंच दिया गया एवं ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में श्री मितुल कुमार (कमांडेंट), 19वी वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज, श्री नवीन कुमार राय (उप कमांडेंट), डॉ. भरत चौधरी सहायक कमांडेंट डॉ. सुमित कुमार चौरसिया, सहायक कमांडेंट चिकित्सा, श्री शहरयार, निरीक्षक, डॉ. मोनालिशा पशुचिकित्सक ठाकुरगंज, जमील, मुखिया, स्कूली शिक्षक, बच्चे सहित ग्रामिण मौजूद रहें l