सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एनजेपी थाना क्षेत्र के शीतलापाड़ा संलग्न के बर्दवान रोड पर इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत करने वाले दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की शिकायत पर एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दुकान के मालिक अनूप दास रोज़ के तरह दुकान खोलने पंहुचा था। उसके बाद उसने अपनी दुकान का लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ पाया। जब वह दुकान के अंदर गया तो दुकान का सारा सामान चारों ओर बिखड़ा पड़ा था। जबकि दुकान से कई कीमती सामान गायब था। दुकान के मालिक अनूप दास के अनुसार दुकान से लगभग 80 हजार रुपये का चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद उन्होंने एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस चोरी की घटना होने से इलाके में दहशत का माहौल है।