Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जागृति स्पोर्टिंग क्लब बागडोगरा ने धूमधाम से मनाया मुंशी प्रेमचंद की जयंती।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, नक्सलबाड़ी।

जागृति स्पोर्टिंग क्लब बागडोगरा की ओर से मुंशी प्रेमचंद जी का क्लब प्रांगण में 142 वां जयंती धूमधाम से मनाया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद सभी अतिथियों के साथ साथ क्लब के सदस्यों और आम लोगों ने प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष भरत राय जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौके पर सर्वप्रथम अपर बागडोगरा उपप्रधान संजीत महतो उर्फ गुड्डू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रोफेसर माजीद मिंया ने कहा कि प्रेमचंद हिन्दी साहित्य के ऐसे उपन्यासकार थे जो यथार्थ को अपनी कहानियों में दर्शाते थे। वहीं अवधेश कुमार जी लोगों के समक्ष प्रेमचंद की जीवनी को दर्शाया। शिक्षक कमलेश झा ने बताया कि वह भूगोल के शिक्षक होने के बावजूद प्रेमचंद की लेखनी से काफी प्रभावित रहें हैं। क्लब के सदस्य अंबुज कुमार राय ने बताया कि जागृति स्पोर्टिंग क्लब कि हमेशा यह प्रयास रहा है कि हम हिन्दी के साहित्यकारों के बारे में अपने समाज के लोगों को जागरूक करें। क्लब के सचिव कमलेश प्रसाद दुबे ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी की बागडोगरा क्षेत्र में मुंशी प्रेमचंद जी की प्रतिमा स्थापित की जाय। कार्यक्रम में केक काटकर प्रेमचंद जी का जन्मदिन मनाया गया और अंत में सभी अतिथियों और कार्यक्रम में आये सभी लोगों का लड्डू खिलाकर मुँह मिठा कराया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य मुकेश सिंह, भरत राय, राकेश दुबे, अखलेश दुबे, मदन खरवार के साथ शिक्षक बैजनाथ पासवान तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजीत महतो, प्रोफेसर माजीद मिंया, अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री कमलेश झा और शिक्षक अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *