सिलीगुड़ी शहर के 25 नंबर वार्ड स्थित मिलनपल्ली इलाके की रहने वाली महिला अपनी ही जमीन नहीं बेच पाने के कारण “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर मेयर से शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर मेयर गौतम देव मंगलवार को वार्ड नंबर 25 स्थित मिलनपल्ली पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिलनपल्ली निवासी सोमा घोष ने शनिवार को “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर कॉल कर शिकायत की थी कि वह 6 फीट सड़क छोड़कर 3 कट्ठा जमीन बेच रही है, जिसका बायना भी हो गया है। परंतु वार्ड पार्षद व बोरो चेयरमैन जयंत साहा दो फीट यानी की 8 फीट छोड़ने की बात कह रहे है। इसी शिकायत को लेकर मंगलवार को मेयर मिलनपल्ली पहुंचे और उक्त महिला से बात किया। वहीं, मेयर ने जमीन खरीदने वालों से कहा कि दो फुट की जगह डेढ़ फीट सड़क छोड़ दें। वहीं, शुभाशीष घोष ने कहा कि उसकी पत्नी सोमा घोष ने मेयर को “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर फोन किया था। इसलिए आज मेयर उसके घर पहुंचे। दूसरी ओर उन्होंने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्षद ने एक संवाद पत्र में उसकी पत्नी को मानसिक रूप से असंतुलित कहा था, यह बात वार्ड पार्षद कैसे कह सकते हैं। वहीं मेयर के साथ पार्षद जयंत साहा जैसे उक्त स्थान पर पहुंचे तो उक्त महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रोष जाताना शुरू कर दिया। बाद में मेयर ने समझा बुझाकर शांत किया।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी शहर के 25 नंबर वार्ड स्थित मिलनपल्ली इलाके की रहने वाली महिला अपनी ही जमीन नहीं बेच पाने के कारण “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर मेयर से शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर मेयर गौतम देव मंगलवार को वार्ड नंबर 25 स्थित मिलनपल्ली पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिलनपल्ली निवासी सोमा घोष ने शनिवार को “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर कॉल कर शिकायत की थी कि वह 6 फीट सड़क छोड़कर 3 कट्ठा जमीन बेच रही है, जिसका बायना भी हो गया है। परंतु वार्ड पार्षद व बोरो चेयरमैन जयंत साहा दो फीट यानी की 8 फीट छोड़ने की बात कह रहे है। इसी शिकायत को लेकर मंगलवार को मेयर मिलनपल्ली पहुंचे और उक्त महिला से बात किया। वहीं, मेयर ने जमीन खरीदने वालों से कहा कि दो फुट की जगह डेढ़ फीट सड़क छोड़ दें। वहीं, शुभाशीष घोष ने कहा कि उसकी पत्नी सोमा घोष ने मेयर को “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर फोन किया था। इसलिए आज मेयर उसके घर पहुंचे। दूसरी ओर उन्होंने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्षद ने एक संवाद पत्र में उसकी पत्नी को मानसिक रूप से असंतुलित कहा था, यह बात वार्ड पार्षद कैसे कह सकते हैं। वहीं मेयर के साथ पार्षद जयंत साहा जैसे उक्त स्थान पर पहुंचे तो उक्त महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रोष जाताना शुरू कर दिया। बाद में मेयर ने समझा बुझाकर शांत किया।
Leave a Reply