विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी एवं नित्य नये कड़े कानून बनाने के बाद जहाँ एक ओर सरकार व प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रही है। वही दूसरी ओर ब्राउन शुगर नशे के कारोबारी इन दिनो सीमावर्ती क्षेत्रो के माध्यम से पूरे सीमांचल को मादक पदार्थ से बर्बाद कराने में लगे हुए हैं। बीते कुछ माह में जब्त करोड़ों के मादक पदार्थ देखा जा सकता है। विगत 11 नवंबर को सिलीगुड़ी के फुलवारी से एसओजी एवं न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए का ब्राउन शुगर बरामद कर मालदा कालियाचक के दो कारोबारी आरिफ शेख और नशीमुल हक को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि नशे के कारोबारियों का तार बंगाल के मालदा से सीमांचल क्षेत्र तक फैला हुआ है। समय रहते अगर इस पर अंकुश नही लगाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब सीमांचल के प्रत्येक परिवार का तीसरा युवा नशे का शिकार हो जाएगा। हालाँकि गलगलिया थाना क्षेत्र के हाई-वे पर लगे मद्य निषेध चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मी बंगाल से आने वाले वाहनों की सघन जांच करते हैं। और जांच में शराब का खेप कई बार पकड़ कर दर्जनों को जेल भेजा गया है। मगर बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद सीमांचल में सीमावर्ती क्षेत्रो के जरिये से अब मादक पदार्थो की तस्करी के चर्चे लोगो के जुबान पर सुने जा रहे हैं। और इस बात को विगत कुछ माह में जब्त मादक पदार्थो के खेप से ही समझा जा सकता है।
विगत कुछ माह में जब्त मादक पदार्थो के खेप:-
10 नवंबर को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने किराए के मकान से चल रहे मादक कारोबार का पर्दाफाश कर लाखों के मूल्य के 170 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी श्रीजन उरांव और रवींद्र राय को गिरफ्तार किया था। इसके फिर विगत 12 नवंबर को इस्लामपुर पुलिस एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाही में रामगंज से 50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ रतुआ निवासी महिला जयन तारा खातून को गिरफ्तार किया था। वहीं 13 नवंबर को हजारों रुपए के कफ सिरप के साथ तीन युवकों को खोरीबाड़ी पुलिस गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व 7 नवंबर को भी गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपू में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी कर 68 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 05 लाख 54 हजार रुपए नकद बरामद कर दो आरोपी को जेल भेजा है। जबकि 05 नवंबर को एसएसबी ने 78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ साथ भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था। वहीं 25 अक्टूबर को भातगाँव एसएसबी 41वीं बटालियन की बीआईटी टीम ने 21 बोतल कफ सिरप व नाइट्रोजन टैबलेट के साथ ठाकुरगंज निवासी मो० शरीफ और नेपाल बीरतामोड़ निवासी मो कासीद को नेपाल जाने के दौरान गिरफ्तार किया था। यही नही 22 अक्टूबर को खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने अरुण राय व मुकुल राय को 100 ग्राम ब्राउन शुगर एवं कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि 12 सितंबर को गलगलिया पुलिस ने क्षेत्र के तूड़ीपट्टी में छापेमारी कर 07 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मो० शफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
