
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा थाना क्षेत्र के ढिमाल जोत में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृत व्यक्ति का पहचान कंदरू हांसदा (56 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार को सुबह कंदरू हांसदा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। उसी दौरान ढिमाल जोत इलाके में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दी। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की एवं कड़ी-से-कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।