सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बैकुंठपुर के जंगल में कई अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे हैं। जंगल की कई जमीनें माफियाओं के कब्जे में हैं। जंगल में इस तरह के अवैध निर्माणों के चलते जंगली जानवर शहरी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। पशुओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को वन विभाग ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान बैकुंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज अधीन फाराबाड़ी नेपाली बस्ती इलाके में एक अवैध बिल्डिंग को जेसीबी के मदद से तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि वन विभाग की ओर से कुछ माह पूर्व बिल्डिंग को तोड़ने का नोटिस दिया गया था। हालांकि, बिल्डिंग के मालिक ने ध्यान नहीं दिया तो आज वन विभाग ने अभियान चलाकर बिल्डिंग को तोड़ दिया गया। वहीं, बिल्डिंग के मालिक न होने के कारण बिल्डिंग के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस दौरान विशाल पुलिस वाहिनी और वन विभाग के कर्मी के अलावा स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।