सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बिहारी कल्याण मंच बागडोगरा द्वारा जागृति स्पोर्टिंग क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिहार दिवस को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में मंच के महासचिव अंबुज राय एवं अध्यक्ष दिलीप मल्लिक ने संयुक्त रुप से बताया कि 22 मार्च को बिहार दिवस के शुभ अवसर अपर बागडोगरा केदारनाथ मोर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगा। यह शोभायात्रा बागडोगरा अयप्पा मंदिर तक जाएगी और पुनः इसी मार्ग से होते हुए बागडोगरा पानीघाटा मोर पर समाप्त होगी। इस बैठक में बिहारी कल्याण मंच के सदस्य भरत राय, राकेश दुबे, अशोक सिंह, सुजीत सिंह ,पवन महतो, मनोहर पासवान, मानस खरवार अनिल झा आदि उपस्थित रहे।