बांस चोरी करने के आरोप में सामूहिक पिटाई से एक व्यक्ति मौत हो गई। यह घटना फांसीदेवा के विधाननगर- 2 नंबर ग्राम पंचायत के कामदागछ इलाके की है। मृतक की पहचान मंगल टुडू के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल टुडू के घर के सामने पंडाल का बांस रखा हुआ था। वह उस बांस को उठाकर ले आया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने बांस चोरी के आरोप में मंगल टुडू की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के बेटे स्वप्न टुडू ने आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण एसडीपीओ आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। जिसके कारण अभी थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही किसी की अबतक गिरफ्तारी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
बांस चोरी करने के आरोप में सामूहिक पिटाई से एक व्यक्ति मौत हो गई। यह घटना फांसीदेवा के विधाननगर- 2 नंबर ग्राम पंचायत के कामदागछ इलाके की है। मृतक की पहचान मंगल टुडू के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल टुडू के घर के सामने पंडाल का बांस रखा हुआ था। वह उस बांस को उठाकर ले आया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने बांस चोरी के आरोप में मंगल टुडू की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के बेटे स्वप्न टुडू ने आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण एसडीपीओ आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। जिसके कारण अभी थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही किसी की अबतक गिरफ्तारी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply