सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन व विभिन्न क्लबों के बीच चेक वितरण किया। इसी क्रम में बुधवार को मेयर गौतम देव ने खोरीबाड़ी के बतासी पीएसए क्लब का उद्घाटन किया।
बतासी पीएसए क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष मुकुल सरकार ने बताया कि पीएसए क्लब बतासी ‘बुनन थीम’ को आधार बनाकर दुर्गा पूजा पंडाल बना रही है। यहां का दुर्गा पूजा देखने के लिए पड़ोसी राज्य बिहार व पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न जगहों से मां दुर्गा के दर्शन करने आते हैं। दूसरी ओर नक्सलबाड़ी में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने नक्सलबाड़ी में दुर्गा पूजा कमेटी क्लबों के बीच चेक राशि का वितरण किया। इस दिन नक्सलबाड़ी में गौतम देव ने 32 क्लबों के बीच 70 हजार रुपये का चेक वितरण किया।